सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो काफी वायरल हुआ है, जिसे देखने वाले काफी अचरज में पड़ जा रहे हैं। जी हां, ये वाकया ही कुछ ऐसा है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
वीडियो में जो दिखाया गया है, उसके अनुसार एक कुत्ता याच (छोटा जहाज) से अचानक फिसलकर बीच समुद्र में फंस जाता है। अपनी जान बचाने के लिए वह काफी मशक्कत कर रहा है। एक समय तो ऐसा लगता है कि समुद्र के अंदर मौजूद व्हेल का वह निवाला बन जाएगा। तभी एक डॉल्फिन वहां आ पहुंचती है और पानी में हाथ-पैर मार रहे कुत्ते को अपनी पीठ का सहारा देती है। यही नहीं, वह कुत्ते को अपनी पीठ पर लेकर उसे याच तक छोड़ आती है।
आगे की कहानी आप खुद इस वीडियो में देखें:-