दिवाली पर वनप्लस की डैश सेल, 1 रुपए में मिलेंगे ढेरों इनाम..
वनप्लस (OnePlus) दिवाली के मौके पर आपके लिए ले आया है खास डैश सेल। इस सेल में यूज़र्स को वनप्लस के प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका मिलेगा वो भी केवल एक रुपए में। वनप्लस की इस दिवाली सेल में आपको वनप्लस 3 सॉफ्ट गोल्ड स्मार्टफोन , गियर और कई एक्सेसरीज़ खरीद सकते हैं। इस दिवाली सेल में भाग लेने के लिए आपको सिंपल टास्क में भाग लेना होगा।
वनप्लस की यह दिवाली सेल 24 अक्टूबर को शुरू होगी और 26 अक्टूबर को खत्म होगी। यदि आप इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो जरा ध्यान से कहीं मौका हाथ से निकल न जाए।
आपको बता दें वनप्लस से पहले श्याओमी भी 1 रुपए फ़्लैश सेल पेश कर चुकी है। श्याओमी की यह सेल 17 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और 19 अक्टूबर को खत्म है। चलिए आपको बताते हैं कि आप इस सेल में कैसे अपनी दावेदारी जता सकते हैं।