सांपों से जुड़ी एक मान्यता है कि कुछ सांप मणिधारी होते हैं यानी इनके सिर के ऊपर एक चमकदार, मूल्यवान और चमत्कारी मणि होती है। नागमणि यानी जहरीले नाग से निकला वो मूल्यवान पत्थर जिसके बारे में कहा जाता है कि वो जिस इंसान के हाथ लग जाए उसकी किस्मत बदल देती है। इस पत्थर के बारे में अब से पहले लोग बस सुनते और पढ़ते ही आए थे।
नागमणि का जिक्र हजारों साल पहले से होता आया है, कई बार लोगों ने खुद को इसके मालिक होने का दावा भी किया है, लेकिन इस बेशकीमती नगीने को अब से पहले किसी ने अपनी आंखों से नहीं देखा है। कहा जाता है कि नागमणि आंखों को चौंधिया देने वाला वो पत्थर है जिसकी चमक के आगे हीरा भी फीका पड़ जाता है। इस वीडियो में पहली बार आप जानेंगे नागमणि का वो सच, जिसे जानने के लिये लोग मुंह मांगी कीमत चुकाने को तैयार हैं।