जी हाँ आज हम आपको ऐसे वीर के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में हर कोई सुन कर गर्व महसूस करता है उस महावीर का नाम है – महाराणा प्रताप ! बचपन में या स्कूल में हमने महाराणा प्रताप के काफी किस्से और वीर गाथाएं सुनी थी तो आइये एक बार फिर नज़र डालते है।
भारत की संस्कृति दुनिया में सबसे पुरानी और पौराणिक कथाओ से भरपूर है. भारत शुरुआत से ही वीरो की धरती रहा है जहाँ अनेको सूरवीर पैदा हुए और अपनी मातृभूमि के लिए न्योछावर हुए. इस धरती पर कुछ वीर और बुद्धिमान लोगो ने जन्म लिया जैसे चक्रवर्ती सम्राट अशोक और गुरु चाणक्य. सम्राट अशोक जिसने अखण्ड भारत का निर्माण किया और चाणक्य जिसने अशोक का मार्गदर्शन किया और जिनकी नीतियों को आज भी दुनिया भर में अपनाया जाता है. ऐसे ही अनेक पराकर्मी राजाओ से सुशोभित है हमारा भारत।